लखनऊ, सितम्बर 16 -- लखनऊ, संवाददाता। अनुष्का राज, अक्षरा वाजपेयी और भव्या सिंह के शानदार खेल की बदौलत लखनऊ बास्केटबॉल बालिका टीम ने 29वीं सब जूनियर बास्केटबॉल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बना ली है जहां उसका मुकाबला गौतमबुद्धनगर से होगा। क्वार्टर फाइनल में लखनऊ ने वाराणसी को शिकस्त दी। लखनऊ की ओर से अनुष्का राज ने 11, अक्षरा वाजपेयी ने 10 और भव्या सिंह ने सात अंक अर्जित किये। लखनऊ ने अपने पहले मैच में आगरा को 32-08 से हराया। दूसरे मैच में प्रयागराज को 33-19 से परास्त किया। तीसरे मैच में गाजियाबाद से 19-26 से हार का सामना किया। इसके बाद क्वार्टर फाइनल में लखनऊ का सामना वाराणसी से हुआ। इस मुकाबले में वाराणसी को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...