पूर्णिया, मई 14 -- धमदाहा, एक संवाददाता। प्रत्येक महीने की 30 तारीख को आयोजित अनुश्रवण समिति की बैठक से अनुपस्थित एजीएम एवं जन वितरण प्रणाली के वितरक से अनुमंडल पदाधिकारी धमदाहा ने 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है। मंगलवार को पत्रांक 265 के माध्यम से यह कार्रवाई की गई। अनुमंडल के सभी सहायक गोदाम प्रबंधक, सभी किरासन तेल वितरण प्रतिनिधि, सभी गैस वितरण प्रतिनिधि 30 अप्रैल को अनुमंडल कार्यालय के सभागार में आयोजित अनुश्रवण समिति की बैठक से अनुपस्थित थे। अनुपस्थित रहने के संबंध में दूरभाष पर पूछे जाने पर उपरोक्त लोगों के द्वारा किसी प्रकार की प्रतिक्रिया नहीं दी। इसे विभागीय कार्य के प्रति लापरवाही एवं मनमानी माना गया। अनुश्रवण समिति की बैठक में कई तरह का सवाल उठाए जाते हैं। संबंधित कर्मी के उपस्थित नहीं रहने के कारण इसका समुचित जवाब नहीं मि...