पूर्णिया, मई 1 -- धमदाहा, एक संवाददाता। अनुमंडल पदाधिकारी धमदाहा के वेश्म में आयोजित अनुश्रवण समिति की बैठक में पेट्रोल पंप एवं घरेलू गैस वितरक के अनुपस्थित रहने का मुद्दा छाया रहा। सदस्यों ने आरोप लगाया कि पेट्रोल पंप एवं घरेलू गैस से संबंधित आम लोगों की कई समस्याएं है। इसके अलावा राशन किरसन का वितरण से संबंधित कई बिंदुओं पर भी चर्चा हुई। अनुमंडल के चारों प्रखंड प्रमुख, दूसरे निर्वाचित सदस्यों एवं एजीएम की अनुपस्थिति में की गई बैठक में सूचीबद्ध सदस्यों में से दस प्रतिशत ही मौजूद थे। बैठक में उपस्थित सदस्यों ने अनुमंडल पदाधिकारी के समक्ष अनुमंडल मुख्यालय सहित आसपास के बाजार में सरेआम घरेलू गैस की हो रही रिफिलिंग पर रोक लगाने की भी चर्चा की गई। सदस्यों ने कहा कि वितरक की मनमानी के कारण गैस की रिफिलिंग धड़ल्ले से चल रहा है। डीलरों को बोरा स...