पीलीभीत, सितम्बर 18 -- पीलीभीत। जनपद स्तरीय अनुश्रवण व पर्यवेक्षण समिति की बैठक डीएम ज्ञानेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में पुष्प इंस्टीट्यूट ऑफ साइसेंज एण्ड हायर एजूकेशन में सम्पन्न हुई। बैठक में उपस्थित समिति एवं समस्त विद्यालय, संस्थानों के प्राचार्योध, प्रधानाचार्यों को शासन द्वारा जारी समय-सारिणी एवं विभिन्न वर्गो की छात्रवृत्ति ऑनलाइन से वितरण तक जानकारी प्रदान की गयी। उन्हें निर्देशित किया गया कि प्रत्येक दशा में विद्यालय स्तर पर कोई भी छात्रवृत्ति आवेदन पत्र लम्बित न रखा जाए। शासन द्वारा निर्धारित समय-सारिणी एवं शासनादेश में उल्लिख व्यवस्थानुसार समस्त कार्यवाही पूर्ण की जाए। बैठक में सीडीओ राजेन्द्र कुमार श्रीवास, जिला समाज कल्याण अधिकारी चन्द्रमोहन विश्नोई, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी/जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सुरेश कुमार मौर्...