मधुबनी, जून 18 -- जयनगर। अनुमंडल अनुश्रवण समिति की बैठक अनुमंडल कार्यालय सभागार में एसडीएम दीपक कुमार के अध्यक्षता में हुयी। जिसमे जनवितरण प्रणाली दुकानदार से संबंधित राशन किरासन तथा रसोई गैस से संबंधित समस्याओं पर प्रकाश डाला गया। बैठक में डीलर की मनमानी, रसोई गैस का छाया रहा मुद्दा,सदस्यों के द्वारा उठाए गए। एसडीओ समस्याएं पर निदान करने की बात कहा गया। बैठक में मुख्य तौर पर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी विपिन आंसु, लदनियां, बासोपट्टी एमओ अमरेंद्र चौधरी, मुख्य पार्षद कैलाश पासवान, जिला पार्षद अंजली मंडल, माले प्रखंड सचिव भूषण सिंह, कांग्रेस के सुरेंद्र महतो, जदयू के राजकुमार सिंह, भाजपा प्रतिनिधि ,कांग्रेस से अनुरंजन सिंह लोजपा प्रतिनिधि, डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष किशोरी यादव तथा जयनगर सपना रसोई गैस प्रबंधक सहित विभिन्न राजनीतिक दल के प्रतिनिध...