जहानाबाद, जुलाई 11 -- जहानाबाद, नगर संवाददाता। शहर स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में सहायक निदेशक जिला बाल संरक्षण इकाई माला कुमारी की विदाई समारोह वार्डन -सह- शिक्षिका प्रियंका कुमारी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। मौके पर सहायक निदेशक ने कहा कि कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की छात्राएं अनुशासित एवं कर्तव्य निष्ठ होती हैं। छात्राएं शैक्षणिक गतिविधियों के साथ-साथ अन्य प्रशैक्षणिक गतिविधियों में आगे बढ़ रही हैं और आने वाले भविष्य में देश के लिए सुयोग्य नागरिक तैयार होगी। उनके द्वारा परिसर में आम के पौधे लगाए गए। स्वागत समारोह का संचालन शिशु विद्या मंदिर के प्राचार्य राजेश कुमार किया। मौके पर जिला संगठन आयुक्त हरिशंकर कुमार, जिला बाल कल्याण समिति के सदस्य संजय कुमार एवं बड़ी संख्या में अभिभावक, छात्र-छात्राएं, स्काउट और गाइड मौजूद थे।...