जहानाबाद, मई 17 -- कुर्था, एक संवाददाता। शनिवार को बिहार राज्य भारत स्काउट और गाइड जिला अरवल के द्वारा कुर्था प्रखंड के उर्दू मध्य विद्यालय पैनाठी में प्रवेश सोपान का प्रमाण पत्र वितरण किया गया। इस मौके पर भारत स्काउट गाइड के जिला संगठन आयुक्त राजेश कुमार ने बताया कि स्काउट गाइड का प्रशिक्षण प्राप्त करने से पूर्ण शारीरिक, बौद्धिक, सामाजिक क्षमता का विकास होता है। प्रधानाध्यापक संजय चौधरी ने संबोधित करते हुए कहा कि ये प्रमाण पत्र आपको भविष्य में काम आएगा। इस प्रमाण पत्र से सरकारी नौकरियों में छूट मिलती है। इस मौके पर स्काउट मास्टर अभिषेक कुमार वर्मा ने बताया कि प्रवेश सोपान से लेकर राष्ट्रपति अवार्ड तक इस प्रशिक्षण के माध्यम से प्रमाण पत्र आप प्राप्त कर सकते हैं। वही इस मौके पर शिक्षक मोहम्मद जमील अख्तर अंसारी, मोहम्मद इकरामुल हक, सबीहा खा...