रिषिकेष, अगस्त 5 -- राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डोईवाला में नवागंतुक छात्र-छात्राओं के लिए मंगलवार को दीक्षारंभ समारोह आयोजित किया गया, जिसमें ढाई सौ से अधिक बच्चों ने प्रतिभा किया। प्राचार्य प्रो. डीपी भट्ट ने कहा कि युवाओं को अनुशासित और डिजिटली स्मार्ट होकर अध्ययन करने की आवश्यकता है। दीक्षारंभ समारोह में प्राचार्य प्रो. डीपी भट्ट ने काबिलियत के साथ-साथ समाज की तरक्की में भी युवाओं से कार्य करने की बात कही। डॉ. अनुराग भंडारी ने पीपीटी प्रेजेंटेशन, डॉ. एनडी शुक्ल, डॉ. नवीन नैथानी, प्रो. सतीश पंत ने अपने अपने विभागों के पढ़ाई की जानकारी दी। समर्थ नोडल डॉ. अनिल भट्ट ने विद्यार्थियों को समर्थ के विषय, डॉ. वल्लरी कुकरेती ने एनसीसी, डॉ. किरन जोशी ने एनएसएस, डॉ. विक्रम पंवार ने रोवर्स रेंजर्स विषय में जानकारी दी। सभी प्रोफेसर ने नए छात्रों...