दरभंगा, फरवरी 17 -- दरभंगा। दरभंगा महोत्सव अंतर्गत रविवार को लनामिवि के जुबली हॉल में करियर काउंसिलिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें छात्रों के भविष्य को सशक्त बनाने के लिए विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों ने अपने-अपने अनुभव और मार्गदर्शन साझा किये। मुख्य अतिथि वरीय पुलिस अधीक्षक जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया कि जीवन में अनुशासन और नियमित प्रयास ही सफलता की नींव है। कहा कि जब कोई अपनी दिनचर्या में अनुशासन को स्थान देता है तो वो अपने लक्ष्यों तक पहुंच पाते हैं। उन्होंने छात्रों से आग्रह किया कि वे न केवल शैक्षिक क्षेत्र में, बल्कि जीवन के हर क्षेत्र में अनुशासन का पालन करें। विशेष न्यायाधीश (एक्साइज) रवि शंकर ने कानून के अध्ययन की बारीकियों और उसके व्यावहारिक पहलुओं पर गहराई से चर्चा की। बताया कि क...