मुजफ्फर नगर, नवम्बर 18 -- मुजफ्फरनगर। सरकुलर रोड स्थित चौधरी छोटूराम इंटर कालेज के सभागार में गौतम फाउंडेशन द्वारा आयोजित इमरत सिंह स्मृति सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बंदायू परिवार कोर्ट के प्रधान जज बलजोर सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल रहे। सोमवार को सरकुलर रोड स्थित चौधरी छोटूराम इंटर कालेज के सभागार में गौतम फाउंडेशन द्वारा आयोजित इमरत सिंह स्मृति सम्मान समारोह में सिसौली की मेधावी छात्रा कुमारी प्रार्थना को दस हजार की पुरुस्कार राशि एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि बंदायू परिवार कोर्ट के प्रधान जज बलजोर सिंह ने कहा कि परिश्रम और अनुशासन से हासिल की गई शिक्षा ही जीवन में सफलता का आधार बनती है। विशिष्ट अतिथि माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष उमेश चंद त्यागी ने कहा कि शिक्षा क्षेत्र में बड़े बदलाव की...