बिजनौर, नवम्बर 20 -- बिजनौर। जनपद के स्काउट एवं गाइड को जिला विद्यालय निरीक्षक जय करन यादव ने हरी झंडी देखकर किया रवाना। उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड लखनऊ के तत्वावधान में अनेक स्काउट एवं गाइड प्रतिभाग करने के लिए लखनऊ रवाना हुए। सभी स्काउट एवं गाइड को जिला मुख्य आयुक्त एवं जिला विद्यालय निरीक्षक जय करन यादव ने रेलवे स्टेशन पर हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक ने सभी स्काउट को अनुशासन सेवा भाव से कार्य करने का निर्देश देते हुए कहा कि यह राष्ट्रीय स्तर का शिविर है। इस अवसर पर सचिव कैलाश चंद, डॉ निर्मल शर्मा, डीओसी स्काउट चंद्रहास सिंह, सोरन सिंह परिहार, अनुपम शर्मा, ओम प्रकाश, नरेश कुमार, रजनी, नरेंद्र कुमार, बृजवीर सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...