मुजफ्फरपुर, फरवरी 13 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता बीआरए बिहार विवि में गुरुवार को शिक्षक अनुशासन समिति की बैठक कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र राय की अध्यक्षता में हुई। इसमें सदस्य के तौर पर रजिस्ट्रार प्रो. अपराजिता कृष्ण और डीन मानवीकी प्रो. सतीश चंद्र राय मौजूद थे। इस दौरान एक पीजी विभाग के दो शिक्षकों की वरीयता के विवाद को लेकर आई शिकायत पर चर्चा की गई। इसमें शिकायतकर्ता से बिना विवि को संज्ञान में दिए अपना आरोप पत्र राजभवन भेजने का कारण पूछा गया। इस मामले में विवि ने एक कमेटी भी बनाई थी। कमेटी के बुलाने के बाद भी शिकायतकर्ता अपना पक्ष रखने उपस्थित नहीं हुए था। बैठक में शिकायतकर्ता को बिना प्रमाण के शिक्षक पर आरोप लगाने का दोषी ठहराया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...