भागलपुर, अक्टूबर 9 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता टीएमबीयू में बुधवार को कुलपति प्रो. बिमलेंदु शेखर झा की अध्यक्षता में ऑनलाइन अनुशासन समिति की बैठक हुई। बैठक में मारवाड़ी कॉलेज में बीसीए विभाग के फैकल्टी और छात्र के विवाद मामले को रखा गया। साथ ही विवि में कार्रवाई के लिए आंदोलन करने वाले छात्रों की अनुशासनहीनता का मुद्दा रखा गया है। छात्रों द्वारा की गई अनुशासनहीनता मामले में कुलपति प्रो. झा जांच रिपोर्ट देखकर नाराज हो गए। दरअसल, उसमें कई तथ्य छिपा लिए गए थे। इस कारण कुलपति ने संबंधित को खूब खरी-खरी सुनाई। बैठक कमेटी के सदस्य सचिव सह प्रॉक्टर डॉ. एसडी झा ने सील जांच रिपोर्ट निकाली। इसके बाद उसे पढ़ा। रिपोर्ट सुनते ही कुलपति नाराज हो गए। यही नही कुलपति ने निर्देश दिया कि अस्पष्ट जांच रिपोर्ट देने वाले अधिकारियों को कमेटी में ना रखा जाए। अ...