बलिया, अक्टूबर 8 -- रानीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के गोन्हियाछपरा निवासी 2017 बैच के आईआरएस और फिलहाल नोएडा में इन्कम टैक्स के डिप्टी कमिश्नर शशांक शेखर सिंह का बुधवार को श्री सुदिष्ट बाबा इंटर कालेज में स्वागत किया गया। विद्यालय परिवार ने उन्हें स्मृति चिह्न और अंगवस्त्र से सम्मानित किया। छात्र-छात्राओं से संवाद में शशांक ने कहा कि अपने सपनों को साकार करने के लिए अनुशासन के साथ नियमित अध्ययन जरूरी है। अपने अध्ययन काल की चर्चा करते हुए शशांक ने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी से जुड़े जरूरी टिप्स भी दिए। कहा कि साधारण परिवार और सामान्य संसाधनों के बीच मेरा दृढ़ संकल्प और कठिन परिश्रम ही मुझे मेरी मंजिल की ओर ले गया। कहा कि आपकी हर समस्या का सिर्फ और सिर्फ एक ही समाधान है 'पढ़ाई। इसके माध्यम से ही न सिर्फ अपने अरमानों को पूरा कर सकते हैं...