पाकुड़, अगस्त 16 -- पाकुड़, प्रतिनिधि। पाकुड़ बी.एड. कॉलेज में 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास और देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया। प्राचार्य डॉ. संजय कुमार ने ध्वजारोहण किया गया। डॉ. संजय कुमार ने कहा कि स्वतंत्रता केवल एक ऐतिहासिक घटना नहीं, बल्कि यह सतत जिम्मेदारी है जिसे हम सबको निभाना है। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे शिक्षा, अनुशासन और सामाजिक सेवा के माध्यम से राष्ट्र निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएँ। साथ ही, उन्होंने हर घर तिरंगा अभियान के महत्व को रेखांकित करते हुए इसे जन-जन तक पहुँचाने की अपील की। इस अवसर पर एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी शंकर कुमार कुशवाहा ने सभी से आह्वान किया कि हमारे पूर्वजों ने राजनीतिक स्वतंत्रता दिलाई, अब हमारी ज़िम्मेदारी है कि हम देश को अज्ञानता, गरीबी, अशिक्षा और सामाजिक बुराइ...