देवघर, अगस्त 30 -- देवघर। नेताजी इंडोर स्टेडियम परिसर देवघर में पर्यटन कला, संस्कृति, खेल-कूद एवं युवा कार्य विभाग द्वारा शुक्रवार को राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा द्वारा सर्वप्रथम मेजर ध्यानचंद की तस्वीर पर पुष्प अर्पित करने के बाद दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस दौरान डीसी ने खिलाड़ियों से बातचीत करते हुए उनका मनोबल बढ़ाया और बेहतर भविष्य को लेकर सभी को शुभकामनाएं दी। मौके पर डीसी ने आदर्श विद्यार्थी के रूप में व्यक्तित्व का विकास, कम्युनिकेशन स्कील और स्पोर्ट्स के प्रति झुकाव के साथ सोशल मीडिया के सही इस्तेमाल और नुकसान से बच्चों को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि अनुशासन व व्यक्तित्व निर्माण में स्पोर्टस की भूमिका महत्वपूर्ण है। वहीं...