दरभंगा, सितम्बर 17 -- दरभंगा। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम महिला प्रौद्योगिकी संस्थान (एपीजेएके डब्ल्यूआईटी) में मंगलवार को इंडक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नवप्रवेशित छात्राओं का स्वागत करते हुए उन्हें संस्थान की शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं तकनीकी गतिविधियों से अवगत कराया गया। यह कार्यक्रम बीटेक प्रथम सेमेस्टर (कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, सूचना प्रौद्योगिकी एवं बायोइन्फॉर्मेटिक्स, सत्र 2025-29), लैटरल एंट्री तथा एमसीए (सत्र 2025-27) की छात्राओं के लिए आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए लनामिवि के कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी ने कहा कि डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम महिला प्रौद्योगिकी संस्थान ने कम समय में अपनी अलग पहचान बनाई है। कहा कि इस वर्ष प्रवेश का ग्राफ बढ़ा है, जो संस्थान की शैक्षणिक गुणवत्ता का प्रमाण है। इस उपलब्धि पर उन्होंन...