बेगुसराय, जुलाई 21 -- बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। पुलिस उपमहानिरीक्षक बेगूसराय क्षेत्र द्वारा पुलिस केंद्र में पटना इकाई के 235 प्रशिक्षु सिपाहियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। पुलिस केंद्र में डीआईजी आशीष भारती को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। डीआईजी ने प्रशिक्षु सिपाहियों से पूरी तन्मयता एवं अनुशासन व समय के साथ प्रशिक्षण प्राप्त करने की अपील की। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण के क्रम में गलती करने पर कोई माफी नहीं मिलती है। इसीलिए पूरी ईमानदारी एवं अनुशासन के साथ प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे तो आने वाले दिनों में एक पुलिस सेवा में आगे बढ़न के साथ सम्मान पाने का हमेशा मौका मिलेगा। पुलिस उप महानिरीक्षक ने सिपाहियों के लिए रहने, खाने पीने की व्यवस्था, पीने का पानी, शौचालय इत्यादि की जानकारी ली। इस दौरान मिली शिकायतों को देख कमी को अविलंब दूर करने ...