देहरादून, दिसम्बर 31 -- मालदेवता पीएम श्री इंटर कॉलेज में एनएसएस का सात दिवसीय शिविर फोटो ग्रुप का देहरादून। देहरादून। पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज, मालदेवता की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर का बुधवार को शुभारंभ हुआ। शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि मालदेवता डिग्री कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर विनोद प्रकाश अग्रवाल ने दीप जलाकर किया। प्रो. अग्रवाल ने कहा कि एनएसएस विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास का एक सशक्त माध्यम है। छात्र-छात्राओं को अनुशासन और राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया। विद्यालय की प्रधानाचार्य हिमानी बिष्ट ने छात्रों से शिविर के माध्यम से समाज में जागरूकता फैलाने की अपील की। कार्यक्रम अधिकारी संजीव कुमार सैनी ने बताया कि शिविर के दौरान अगले सात दिनों तक स्वच्छता अभियान, जन-जागरूकता र...