बदायूं, सितम्बर 10 -- संघटक राजकीय महाविद्यालय में बीएससी के छात्र छात्राओं ने शिक्षकों को समर्पित कार्यक्रम आयोजित किया। मंतशा ने कार्ड के द्वारा सभी शिक्षकों को आमंत्रित किया। प्राचार्य डॉ गुरुदीप सिंह उप्पल ने कहा कि हमें अनुशासित रहते हुए सत्य के मार्ग का पालन करना चाहिए। डॉ शुभ्रा शुक्ला के निर्देशन में बीएससी की छात्रा मेघा, शगुन, मंतशा, महरोज, शिव, रिमझिम, नीतू, खुशी, मोहम्मद फैज, गौरव प्रजापति आदि ने रुपरेखा रखते हुए कार्यक्रम को गति प्रदान की। छात्रा शगुन ने गीत गाया। महरोज ने कविता वाचन किया। संचालन मेघा व मंतशा ने किया। असि. प्रो. डॉ. पारुल अग्रवाल, डॉ नीति सक्सेना, डॉ. शुभ्रा शुक्ला, डॉ. टेकचंद, डॉ. नवीन, डॉ. सौरभ नागर, डॉ. सुरजीत सिंह मौर्य, डॉ. आलोक दीक्षित, डॉ. शुभ्रा माहेश्वरी आदि मौजूद रहे। शिक्षकों से केक कटवाकर विद्यार्...