सिमडेगा, नवम्बर 15 -- ठेठईटांगर, प्रतिनिधि। प्रखंड के राजाबासा गांव में शनिवार को हॉकी प्रतियोगिता का सम्पन्न हुआ। प्रतियोगिता का फाईनल मैच जोराम की टीम बनाम बिडियम की टीम के बीच खेला गया। जिसमें जोराम की टीम एक शुन्य से विजयी रही। मौके पर मुख्य अतिथि के रुप में झामुमो जिलाध्यक्ष अनिल कंडुलना उपस्थित थे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि हॉकी केवल राष्ट्रीय खेल नहीं, बल्कि यह हमारी संस्कृति, परंपरा और पहचान का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि सिमडेगा जिला पूरे देश में हॉकी की नर्सरी के रूप में प्रसिद्ध है, और यहाँ की मिट्टी ने अनेक अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों को जन्म दिया है, जिन्होंने देश का नाम गौरवान्वित किया है। उन्होंने खिलाड़ियों से अनुशासन, समर्पण और खेल भावना के साथ खेलने का संदेश दिया तथा सभी टीमों को शुभकामनाएँ दीं। प्रतियोगिता के ...