लखनऊ, मार्च 3 -- लखनऊ, संवाददाता। कालीचरण पीजी कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाईयों ने ग्राम तेज किशन खेड़ा स्थित सामुदायिक भवन में सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया। मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख काकोरी कुंवर राम विलास, विशिष्ट अतिथि तेज किशन खेड़ा ग्राम प्रधान राम पाल यादव ने स्वामी विवेकानंद और महात्मा गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर शिविर का शुभारंभ किया। प्राचार्य प्रो चंद्र मोहन उपाध्याय ने शिविरार्थियों को अनुशासित तरीके से समाज सेवा करते हुए शिविर में प्रतिभाग करने के लिए कहा। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अलका द्विवेदी, डॉ. मुकेश कुमार मिश्रा, डॉ. शिव कुमार समेत कई अन्य उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...