बेगुसराय, अगस्त 18 -- गढ़हरा(बरौनी),एक संवाददाता। स्काउट एंड गाइड संस्था अनुशासन की पाठ पढ़ाती है। यह संस्था बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिये बेहतर प्लेटफार्म है। ये बातें ईस्ट सेंट्रल रेलवे भारत स्काउट एंड गाइड राज्य मुख्यालय हाजीपुर के तत्वावधान में जिला संघ गढ़हरा में आयोजित आवासीय वयस्क लीडर ट्रेनिंग कोर्स के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि जिला आयुक्त स्काउट सह वरिष्ठ मंडल चिकित्सा अधिकारी गढ़हरा डॉ. कमल कुमार भगत ने कहीं। उन्होंने कहा कि यह संस्था सामाजिक परिवेश में कुरीतियों को दूर करना और समाज को जोड़ना सिखाती है। यह हुनर पाकर व्यक्ति जीवन में हर क्षेत्र में आदर्श भूमिका निभाता है। जिला सचिव जीवानन्द मिश्र ने बताया कि यह कोर्स हाजीपुर के मुख्य राज्य आयुक्त सह पीएफए नीरज वर्मा एवं सहायक राज्य सचिव प्रभात कुमार के निर्देशन में आयोजित है ज...