भागलपुर, अप्रैल 14 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता छात्र जीवन में अनुशासन का काफी महत्व होता है। बात पढ़ाई की हो या गुरुजनों के मान-सम्मान की। सहपाठियों के साथ पढ़ाई के तालमेल की बात हो या फिर खुद के लिए तैयार किये दिनचर्या की। अनुशासित छात्र न सिर्फ खुद का नाम रोशन करते हैं, बल्कि वह संस्थान समेत पूरे गांव-जवार और जिले का नाम भी देश-प्रदेश में रोशन करते हैं। इसका जीता जागता उदाहरण सीएमएस स्कूल है। सीएमएस स्कूल के रघुनंदन सभागार में रविवार को आयोजित पूर्ववर्ती छात्रों के सम्मेलन में यह बातें भागलपुर के आईजी विवेक कुमार ने कहीं। उन्होंने कहा कि आईजी बनकर भागलपुर आने से पहले वह यहां के वरीय पुलिस कप्तान भी रह चुके हैं। भागलपुर की तारीफ करते हुए आईजी ने कहा कि भागलपुर प्राचीन काल से ही ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और शैक्षणिक दृष्टिकोण से काफी समृद्ध शहर...