अंबेडकर नगर, अगस्त 6 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। संगठन सृजन अभियान के तहत बने सभी पदाधिकारी जनहित का कार्य करेंगे। अनुशासन और संयम कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मूल पंूजी है। ये बातें प्रदेश उपाध्यक्ष व जोनल प्रभारी राधवेंद्र प्रताप सिंह ने मंगलवार को जिला कार्यालय पर संगठन सृजन अभियान की समीक्षा बैठक के दौरान कही। प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस को मजबूत करने के लिए सभी को एकजुट होकर कार्य करना होगा। संगठन सृजन अभियान के तहत हम जमीनी स्तर पर संगठन तैयार करेंगे और हरहाल में 15 अगस्त तक बूथ कमेटी तैयार करना है। इस अभियान में जो कार्यकर्ता अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं वे बदलाव के कारक बनेंगे। अभियान कोआर्डिनेटर विजय पांडेय ने कहा कि संगठन सृजन का लक्ष्य केवल कार्यकारिणी गठन का नहीं है बल्कि राजनैतिक परिवर्तन की तैयारी है। इसका नमूना हमें हरहा...