बिहारशरीफ, सितम्बर 10 -- अनुशासन और राष्ट्रप्रेम ही जीवन का मूल मंत्र : कमांडेंट 10 दिवसीय संयुक्त वार्षिक एनसीसी कैंप का हुआ समापन 500 से अधिक कैडेट्स ने लिया ड्रिल, फायरिंग और मैप रीडिंग का प्रशिक्षण बेहतर प्रदर्शन करने वाले 50 कैडेट्स को किया गया सम्मानित देश सेवा का संकल्प लेकर अपने-अपने घरों के लिए रवाना हुए कैडेट्स फोटो: एनसीसी: बिहारशरीफ में आयोजित एनसीसी कैंप में कैडेट्स के साथ कमांडेंट कर्नल राजेश बाहरी। बिहारशरीफ, हमारे संवाददाता। जेपी बीएड कॉलेज परिसर में दस दिनों से चल रहा संयुक्त वार्षिक एनसीसी कैंप बुधवार को देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों और भविष्य के संकल्पों के साथ संपन्न हो गया। कैंप कमांडेंट ने बेहतर प्रदर्शन करने वाले लगभग 50 कैडेट्स को प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार देकर सम्मानित किया। कमांडेंट कर्नल राजेश बाहरी...