बिजनौर, जून 30 -- दो दिवसीय जिला स्तरीय बैडमिन्टन बालक-बालिका प्रतियोगिता के प्रथम दिन का शुभारम्भ सांसद बिजनौर के प्रतिनिधि विजय चौहान द्वारा किया गया। खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खिलाड़ी जीवन में अनुशासन, परिश्रम और समर्पण का प्रतीक होते हैं। ऐसे आयोजनों से युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है और वे राज्य व राष्ट्रीय स्तर तक पहुंच सकते हैं। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हार-जीत खेल का हिस्सा होती हैं, लेकिन सच्चा खिलाड़ी वही होता है जो पूरे मनोयोग से खेलता है और कभी हार नहीं मानता। जिला क्रीड़ाधिकारी राजकुमार ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं न केवल खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने का अवसर देती हैं, बल्कि उनमें प्रतिस्पर्धा की भावना, अनुशासन और आत्मविश्वास भी विकसित करती हैं। उन्होंने ...