हरिद्वार, नवम्बर 17 -- हरिद्वार स्थित गायत्री विद्यापीठ के दो दिवसीय वार्षिकोत्सव उत्सव-2025 का सोमवार शुभारंभ हुआ। समारोह का उद्घाटन देव संस्कृति विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति डॉ. चिन्मय पंड्या तथा गायत्री विद्यापीठ की व्यवस्था मण्डल शैफाली पंड्या ने दीप प्रज्वलन और ध्वजारोहण कर किया। कार्यक्रम का आरंभ ओजस्वी राष्ट्रभक्ति गीत के साथ हुआ, जिसने पूरे वातावरण में देशभक्ति का जोश भर दिया। इसके बाद मैदान में उपस्थित नौनिहालों ने तालियों की गड़गड़ाहट के बीच शानदार मार्च पास्ट प्रस्तुत किया। उद्घाटन के अवसर पर प्रतिकुलपति डॉ. पंड्या ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल भावना मनुष्य को अनुशासन, एकता और आत्मविश्वास प्रदान करती है। उन्होंने बताया कि शिक्षा का उद्देश्य केवल ज्ञानार्जन नहीं, बल्कि व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास है, जिसमें खेलकूद क...