अलीगढ़, सितम्बर 1 -- अलीगढ़। ब्लॉसम्स ग्लोबल स्कूल में राष्ट्रीय खेल दिवस बड़े उत्साह और उल्लास के साथ मनाया गया। मुख्य अतिथि सर्वोच्च न्यायालय की शासकीय अधिवक्ता गीताांजलि शर्मा ने विद्यार्थियों को शारीरिक रूप से स्वस्थ रहने और खेलों के महत्व पर बल दिया। उन्होंने कहा कि खेल न केवल शरीर को मजबूत बनाते हैं बल्कि अनुशासन, आत्मविश्वास और खेल भावना को भी विकसित करते हैं। विद्यालय के शिक्षा निदेशक अविनाश कुमार ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि कड़ी मेहनत और धैर्य का फल हमेशा मीठा होता है, इसलिए हर विद्यार्थी को अपने जीवन में अनुशासन और निरंतर प्रयास को अपनाना चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...