वाराणसी, अगस्त 5 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। बरेका में मंगलवार शाम नवीनीकृत बास्केटबॉल कोर्ट का उद्घाटन महाप्रबंधक नरेश पाल सिंह ने किया। उन्होंने खिलाड़ियों और अकादमी के बच्चों से परिचय प्राप्त किया और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। जीएम ने कहा कि खेल न केवल शारीरिक फिटनेस का माध्यम हैं, बल्कि टीम भावना, अनुशासन और आत्मबल का भी प्रतीक हैं। इस दौरान महिला और पुरुष वर्ग में उद्घाटन मैच हुए। जिसमें खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। इस मौके पर बीएलडबल्यू स्पोर्ट्स एसोसिएशन के महासचिव सुनील कुमार, उप महाप्रबंधक अनुज कटियार, वरिष्ठ खेल अधिकारी बहादुर प्रसाद, पीआरओ तथा बास्केटबॉल के सचिव राजेश कुमार, विकास सिंह, केके सिंह, कोच संदीप यादव और राजू यादव, एलके बिसवल, बॉबी सिंह आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...