सुल्तानपुर, सितम्बर 1 -- लंभुआ, संवाददाता। क्षेत्र में स्थित संजय गांधी स्नातकोत्तर महाविद्यालय चौकिया में छात्र-छात्राओं को नई शिक्षा नीति के प्रावधानों से अवगत करवाया गया। दीक्षारंभ कार्यक्रम के नव प्रवेशी छात्र-छात्राओं को प्राचार्य डॉ. मंजू मगन ने छात्र-छात्राओं को नई शिक्षा नीति वर्ष 2020 के प्रावधानों और उसमें समय-समय पर हो रहे संशोधन से अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति रोजगार सृजन पर आधारित है। छात्र-छात्राएं अनुशासन और समर्पण के साथ अपना कर्तव्य करें तथा भारत के निर्माण में अपनी अहम भूमिका निभाएं। स्नातक प्रवेश समिति के संयोजक डॉ धर्म विजय सिंह ने उच्च शिक्षा में प्रवेश की अहर्ता संकाय चयन, विषय चयन तथा परीक्षा प्रणाली की विशेष जानकारी दी और छात्र-छात्राओं की जिज्ञासा का समाधान किया। उन्होंने कहा की नई शिक्षा नीति कौशल ...