अयोध्या, नवम्बर 6 -- अयोध्या, संवाददाता। राजर्षि दशरथ मेडिकल कालेज में अनुशासनहीन मेडिकल छात्रों को रामनाम लिखने की सजा दी जा रही है। प्रिसिंपल सत्यजीत वर्मा निरीक्षण के दौरान कमियां मिलने पर कर्मचारियों व नियम न मानने वाले तीमारदारों को भी रामनाम लिखने के लिए कह रहे है। इस सजा को लोग उत्साह से ले रहे है। कई कापियों में रामनाम लिखकर उसे प्रिसिंपल तक पहुंचाया जा रहा है। कालेज के प्रिसिंपल डा. सत्यजीत वर्मा ने बताया कि स्टूडेंट, कर्मचारी को अनुशासनहीनता करने पर रामनाम लिखने की सजा दी जा रही है। रामनाम लिखने से अच्छे संस्कार बढ़ेंगे। इससे पीछे उद्देश्य लोगो में अवगुण कम करना है। कहने पर छात्र कई कापियां लिखकर लाए भी है। छात्र इसको लिखने में रुचि भी ले रहे है। कुछ तीमारदारों को भी रामनाम लिखने के लिए कहा था। इसमें रामनाम लिखने में संख्या को ले...