लखनऊ, अगस्त 28 -- अनुशासनहीन और बिना सूचना लगातार गैरहाजिर 10 चिकित्सकों की बर्खास्तगी के आदेश उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने दिए हैं। इनमें लखनऊ के चार डॉक्टर और एक डाटा इंट्री ऑपरेटर भी शामिल हैं। इनकी बर्खास्तगी के आदेश जारी हो गए हैं। बाकियों की भी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। ब्रजेश पाठक ने बताया कि लखनऊ के नीलमथा अबर्न पीएचसी की डॉ. शिल्पी गुप्ता, कल्लन खेड़ा अर्बन आयुष्मान मंदिर की डॉ. कीर्ति राय, चौपटिया के डॉ. मोहसिन रजा, कटरा विजनबेग के डॉ. मुस्तकुल आफरीन कुरैशी व डाटा इंट्री ऑपरेटर सरिता कुमारी को बर्खास्त कर दिया गया है। हाथरस में एनस्थीसिया विशेषज्ञ डॉ. शालिनी गुप्ता, त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ. मीनल अग्रवाल की अनुशासनहीनता और बिना बताए गैरहाजिरी जांच में पुष्ट होने के बाद जून 2023 में उन्हें निलंबित कर दिया गया था। विभागीय जांच के ...