कानपुर, अगस्त 6 -- कानपुर। गुटबाजी, अनुशासनहीनता रोकने के लिए कांग्रेस हाईकमान गंभीर है। प्रदेश अध्यक्ष अजय राय की नाराजगी के बाद सबकुछ बेहतर करने की कवायद शुरू हो गई है। शहर अध्यक्ष पवन गुप्ता ने अनुशासन समिति की बुधवार को घोषणा की। डॉ. आरके जगत को समिति का चेयरमैन बनाया गया है, जबकि श्याम बहादुर यादव, सीता अग्निहोत्री, हाजी कौसर सोलंकी और अमिताभ मिश्रा सदस्य हैं। शहर अध्यक्ष ने बताया कि किसी भी कार्यकर्ता को कोई शिकायत या पीड़ा है तो वह पहले जिलाध्यक्ष और फिर प्रदेश अध्यक्ष से अपनी बात कह सकता है। वहां से भी निस्तारण न होने पर राष्ट्रीय नेतृत्व तक अपनी बात पहुंचा सकता है। सीधे मीडिया या सोशल मीडिया में बयानबाजी अनुशासनहीनता मानी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...