चंदौली, फरवरी 24 -- चकिया, हिन्दुस्तान संवाद। विकासखंड के बरौझी गांव के कंपोजिट विद्यालय में बीते दिनों प्रभारी प्रधानाध्यापक जयप्रकाश सिंह पटेल का टेबल पर पैर रखने का फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो गया था। जिसकों संज्ञान में लेकर बीएसए ने अनुशासनहीनता के आरोप में आरोपी प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि तक प्रधानाध्यापक को शहाबगंज एबीएसए कार्यालय से संबंध किया गया है। कंपोजिट विद्यालय बरौझी में बीते 21 फरवरी को प्रभारी प्रधानाध्यापक जयप्रकाश सिंह पटेल का टेबल पर पैर रखकर बैठने का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। मामले को संज्ञान में लेकर बीएसए ने शहाबगंज बीईओ को मामले की जांच करने के निर्देश दिए थे। जांचा रिपोर्ट में आरोप सही पाए जाने पर बीएसए ने तत्काल आरोपी प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया है। प्रधानाध्यापक जयप्रकाश सिंह ...