सोनभद्र, फरवरी 26 -- सोनभद्र, संवाददाता। म्योरपुर ब्लाक के कम्पोजिट विद्यालय बीजपुर में अनुशासनहीनता में तीन सहायक अध्यापकों व एक अनुदेशक को बीएसए ने प्रतिकूल प्रविष्टि दिया है। वार्षिक वेतन वृद्धि को तत्काल अस्थाई रूप से अवरूद्ध करने का निर्देश दिया। साथ ही तीनों शिक्षकों को यहां से हटाकर अलग-अलग विद्यालयों में ड्यूटी लगाकर अवगत कराने की बात कही। बीईओ के निरीक्षण के दौरान कमियां व विद्यालय में गुटबाजी के चलते कार्रवाई की गई। खंड शिक्षा अधिकारी म्योरपुर ने 14 फरवरी को विद्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। जहां पर सहायक अध्यापक मनोज कुमार दुबे आकस्मिक अवकाश पर एवं विद्यालय में कार्यरत अन्य समस्त शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक उपस्थित पाए गए। छात्र-छात्राओं की शैक्षिक गुणवत्ता अधिगम स्तर संतोषजनक नहीं पाया गया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय के अन्य...