शाहजहांपुर, अप्रैल 12 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। शासन-प्रशासन के नियमों की अवहेलना एवं अपने उच्च अधिकारियों की बैठकों में निरंतर अनुपस्थिति रहने वाले चार सचिवों पर सीडीओ डा.अपराजिता सिंह ने बड़ी कार्यवाही की है। उन्होंने चारों को ब्लाक मदनापुर से हटाते हुए उनका चार्ज छीन लिया। साथ ही अनुशासनहीनता बरतने वाले चारों सचिव हंसिका चौहान, प्रत्युष त्रिपाठी, प्रवीण कुमार व रोहित कुमार को विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय से संबद्ध कर दिया है। सचिवों को सख्त चेतावनी दी गई है कि वह अपनी कार्यप्रणाली में सुधार लाए, अन्यथा उनके विरुद्ध अग्रिम कार्यवाही निलंबन की जाएगी। जानकारी देते हुए सीडीओ ने बताया कि उक्त चारों सचिव बीडीओ व मेरी बुलाई गई, बैठकों से निरंतर गायब रहते थे। साथ ही छुट्टी के नाम पर अप्लीकेशन डालकर बगैर छुट्टी मांगे ही अनुपस्थित र...