मैनपुरी, अक्टूबर 13 -- समाजवादी युवजन सभा के जिलाध्यक्ष डीपी यादव ने पार्टी विरोधी काम करने व अनुशासनहीनता करने के आरोप में युवजन सभा के जिला उपाध्यक्ष निर्दोष यादव को पद से हटा दिया है। पद से हटाए जाने का पत्र जारी करते हुए कहा गया है कि युवजन सभा में सिर्फ वही कार्यकर्ता काम करेंगे जो पार्टी के हित में जुटेंगे। जिलाध्यक्ष ने सोमवार को निर्दोष यादव को हटाए जाने की जानकारी देते हुए बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर मैनपुरी में समाजवादी युवजन सभा पीडीए को मजबूत करने के लिए गांव गांव जा रही है। लोगों को जागरुक कर रही है। पार्टी के निर्देश पर युवजन सभा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता शिक्षक स्नातक एमएलसी के चुनाव की तैयारी में लगे हुए हैं। जो लोग पात्र हैं उनके वोट बनवाने का काम कराया जा रहा है। उन्होंने पार्टी के सभी...