रामगढ़, फरवरी 22 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। राष्ट्रीय प्रगतिशील वर्कर्स यूनियन के केंद्रीय सचिव मनोज गुप्ता ने शनिवार को प्रेस बयान जारी कर बताया कि यूनियन की गिद्दी शाखा की सचिव बलविंदर कौर को अनुशासनहीनता के आरोप में पांच वर्षों के लिए निष्कासित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि 14 फरवरी को यूनियन के संस्थापक सह महामंत्री ओमप्रकाश सिन्हा ने संगठन हित में अरगड्डा क्षेत्रीय कमेटी को भंग कर नई कमेटी का गठन किया था। इस संबंध में महाप्रबंधक, सीसीएल के उच्च अधिकारी, सीटू के महासचिव और लेबर कमिश्नर को सूचना दी गई थी। मनोज गुप्ता के अनुसार, इसके विरुद्ध 18 फरवरी को बलविंदर कौर ने अनर्गल बयानबाजी कर सोशल मीडिया पर वायरल करने की कोशिश की, जिससे संगठन की छवि धूमिल हुई। इसी कारण यूनियन ने उनके खिलाफ यह सख्त कार्रवाई की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...