रुद्रपुर, सितम्बर 30 -- काशीपुर। उत्तराखंड परिवहन निगम ने अनुशासनहीनता और इंटरनेट मीडिया पर भ्रामक प्रसारण के आरोपों में रोडवेज डिपो के दो परिचालकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। मंगलवार को निगम के सहायक महाप्रबंधक राजेन्द्र कुमार द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि नियमित परिचालक जितेन्द्र सिंह पुत्र स्व.जय सिंह और मुबीन पुत्र स्व. इसरार हुसैन को सेवा आचरण संहिता एवं निगम सेवा विनियमावली का उल्लंघन करने का दोषी पाए जाने पर निलंबित किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...