लातेहार, अप्रैल 10 -- लातेहार, संवाददाता। झारखंड के प्रसिद्ध नेतरहाट आवासीय विद्यालय के तीन शिक्षकों को अनुशासनहीनता के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। विद्यालय के सभापति संतोष उरांव ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि अनुशासनहीनता के कारण शिक्षकों को निलंबित किया गया है। निलंबित शिक्षकों में राकेश कुमार, अतुल रंजन एक्का और रवि प्रकाश शामिल है। बता दें कि नेतरहाट विद्यालय में पिछले कई दिनों से इस प्रकार का विवाद चल रहा था। सूत्रों का कहना है कि शिक्षकों की गुटबाजी के कारण विद्यालय का माहौल खराब हो रहा था। क्या है मामला दरअसल, नेतरहाट विद्यालय में पिछले कुछ दिनों से शिक्षकों तथा विद्यालय कर्मियों के बीच विवाद का मामला चर्चा का विषय बना हुआ था। निलंबित शिक्षकों पर अनुशासनहीनता का आरोप लगा है। विद्यालय के सभापति संतोष उरांव ने बताया कि इन...