छपरा, नवम्बर 19 -- छपरा हमारे संवाददाता। कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही व अनुशासनहीनता को लेकर एक पुलिस पदाधिकारी को निलंबित किया गया है। सीनियर एसपी डॉ कुमार आशीष ने बताया कि तरैया थाने में पदस्थापित एएसआई भागीरथ कुमार को निलंबित किया गया है। कोर्ट में समय से आरोप पत्र समर्पित नहीं करने के मामले में यह कार्रवाई की गई है।. सीनियर एसपी ने बताया कि वरीय अधिकारियों से अच्छा आचरण नहीं करने का भी इन पर आरोप है। वही स्पष्टीकरण की भी मांग की गई है। एसएसपी ने कहा कि सारण पुलिस स्पष्ट करना चाहती है कि कर्तव्य की उपेक्षा या अनुशासनहीनता किसी भी स्तर पर स्वीकार्य नहीं है। ऐसे मामलों में दोषी पाए जाने वाले अधिकारियों कर्मियों के विरुद्ध कठोर विभागीय कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। शराब सेवन करने के मामले में भगवान बाजार के पुलिस पदाधिकारी निलंबित छपरा हम...