पीलीभीत, जनवरी 3 -- पीलीभीत। पीलीभीत डिपो के एआरएम से अभद्रता और मारपीट करने के प्रयास के मामले की रिपोर्ट क्षेत्रीय अधिकारियों को भेज दी गई है। पूरे मामले में गालीगलौज कर रहे रोडवेज कर्मी का एक वीडियो भी वायरल हुआ है। बीते दिवस गुरुवार को पीलीभीत डिपो में एआरएमउ विपुल पाराशर से अभद्रता करने और उन पर हमला करने के मामले में अपराहन में मामला गरमा गया था। इस पूरे प्रकरण में एआरएम ने थाने में तहरीर दे रखी है। पर अब तक कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है। दर असल गुरुवार को एआरएम ने रोडवेज कर्मी को पूरनपुर स्थानांतरित कर दिया था। इस पर नाराज एक रोडवेज कर्मी ने एआरएम के चैंबर में घुस कर अभद्रता कर हाथ चलाने का प्रयास किया। मामले की जानकारी पर बाकी रोडवेज कर्मी पहुंचे और जानकारियां लीं। इसके बाद पुलिस पहुंच गई। एआरएम ने थाने में तहरीर देकर रिपोर्ट द...