लखीमपुरखीरी, सितम्बर 23 -- एसपी खीरी ने रविवार देर रात थाने में तैनात दो महिला सिपाहियों को अनुशासनहीनता व काम में लापरवाही के आरोपों के चलते निलंबित कर दिया है। एसपी ने यह कार्रवाई एसओ रविन्द्र सोनकर की रिपोर्ट पर की है। मितौली थाने में तैनात सिपाही क्षमा और मोनिका की शिकायत एसओ ने एसपी से की थी। क्षमा 2023 से व मोनिका जनवरी 2025 से मितौली में तैनात थीं। शिकायत सही पाएं जाने पर एसपी संकल्प शर्मा ने दोनों महिला सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया है। एसपी संकल्प शर्मा ने स्पष्ट किया है कि विभाग में अनुशासनहीनता कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि दोषी पाए जाने पर आगे और भी सख्त कार्रवाई की जा सकती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...