हाजीपुर, सितम्बर 1 -- हाजीपुर । संवाद सूत्र हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद जयंती 'राष्ट्रीय खेल दिवस पर जिला शिक्षा विभाग और खेल विभाग की ओर से आयोजित तीन दिवसीय खेल गतिविधि में अंतिम दिन रविवार को समाहरणालय परिसर हाजीपुर से भव्य साइकिल रैली निकाली गई। शुभारंभ उप विकास आयुक्त एवं अनुमंडल पदाधिकारी हाजीपुर ने हरी झंडी दिखाकर किया। इस मौके पर उप विकास आयुक्त कुंदन कुमार ने कहा कि खेल सिर्फ़ मनोरंजन का साधन ही नहीं, बल्कि अनुशासन, स्वास्थ्य और टीम भावना को विकसित करने का सबसे सशक्त माध्यम है। राष्ट्रीय खेल दिवस हमें यह प्रेरणा देता है कि हम खेलों को जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाएं। साइकिल रैली शहर के मुख्य मार्गों से निकाली गई, जिसमें स्कूली छात्र-छात्राएं, भारत स्काउट एवं गाइड के सभी सदस्य, शिक्षक, खिलाड़ी और आम नागरिक शामिल हुए। प्रतिभागियों ने ...