रिषिकेष, नवम्बर 18 -- पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय रायवाला में मंगलवार को तीन दिवसीय भारत स्काउट्स एवं गाइड्स का तृतीय सोपान परीक्षण शिविर का शुभारंभ हुआ, जिसमें कुल 118 स्काउट्स, 96 गाइड्स, 6 ट्रेनर लीडर स्काउट तथा 4 ट्रेनर लीडर गाइड सहित कुल 214 प्रतिभागी सहभाग कर रहे हैं। मंगलवार को केंद्रीय विद्यालय रायवाला में केंद्रीय विद्यालय संगठन देहरादून के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय सोपान परीक्षण शिविर का उद्घाटन ब्रिगेडियर विभाकर त्यागी ने ध्वजारोहण कर किया। उन्होंने स्काउटिंग-गाइडिंग को जीवन साधना बताते हुए अनुशासन, सेवा, साहस और नेतृत्व-क्षमता को विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण बताया। शिविर के शुभारंभ अवसार पर विद्यार्थियों के स्वागत नृत्य ने सभी का मन मोह लिया। स्काउटिंग आंदोलन के जनक लॉर्ड बेडन-पॉवेल की चित्र ...