हरदोई, नवम्बर 13 -- हरदोई। भारत स्काउट्स एंड गाइड्स के डायमंड जुबली उत्सव के तहत आयोजित जनपदीय रैली 2025 का दूसरा दिन उत्साह और उमंग के साथ हुआ। रैली स्थल जीआईसी मैदान पर स्काउट्स और गाइड्स ने अनुशासन, साहस और सेवा भावना का शानदार प्रदर्शन किया। विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभागियों ने अपनी दक्षता और स्काउटिंग कौशल का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। प्राथमिक उपचार, साहसिक क्रियाकलाप, संकेत वार्ता, गांठ फांस व बंधन, शारीरिक प्रदर्शन, मीनार निर्माण, योग, लेजियम और हस्तकला प्रदर्शनी प्रतियोगिता हुई। प्रतिभागियों ने न केवल प्रतिस्पर्धा की भावना दिखाई, बल्कि स्काउटिंग से जुड़ी नई तकनीकें और कार्यशैली भी सीखी। डीआईओएस बालमुकुंद प्रसाद, जिला सचिव रमेश चंद्र, जिला आयुक्त अवधेश त्रिपाठी, स्काउट आयुक्त डॉ. शिवाकांत कुशवाह, और डॉ. पंकज वर्मा ने प्रतिभागियों...