सुल्तानपुर, नवम्बर 4 -- बल्दीराय संवाददाता। धनपतगंज ब्लॉक में पीपरगांव स्थित इंटर कॉलेज में स्काउट-गाइड जांच शिविर का पूरे उत्साह और अनुशासन के साथ हुआ। सुबह विद्यालय परिसर में जैसे ही ध्वज फहराया गया और वंदे मातरम् की गूंज से वातावरण गुंजायमान हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उन्होंने जनपद से पधारे प्रशिक्षकों का हार्दिक स्वागत करते हुए कहा कि स्काउट-गाइड केवल प्रशिक्षण नहीं, बल्कि जीवन जीने की एक सच्ची कला है जो विद्यार्थियों में अनुशासन, सहयोग और सेवा का भाव विकसित करती है। उन्होंने सभी बच्चों को स्काउटिंग के आदर्शों को जीवन में अपनाने और राष्ट्र निर्माण में योगदान देने की प्रेरणा दी। गाइड कैप्टन पूजा पांडे ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि एक सच्चा स्काउ...