धनबाद, अगस्त 4 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता आईआईटी आईएसएम बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के चेयरमैन और ख्यातिप्राप्त शिक्षाविद प्रो. प्रेम व्रत ने अनुशासन, सकारात्मक सोच और टीमवर्क को सफलता की कुंजी बताया। डॉ प्रेम व्रत रविवार को पेनमैन ऑडिटोरियम में नए छात्रों के लिए आयोजित ओरिएंटेशन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। नॉर्थकैप यूनिवर्सिटी गुरुग्राम में प्रो-चांसलर, प्रोफेसर ऑफ एमिनेंस और चीफ मेंटर के रूप में कार्यरत प्रो. व्रत आईआईटी दिल्ली के ऑनरेरी प्रोफेसर और एआईटी बैंकॉक के डिस्टिंग्विश्ड एडजंक्ट प्रोफेसर भी हैं। उन्होंने छात्रों को सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाने, अनुशासित रहने और टीम भावना के साथ कार्य करने की सलाह दी। कहा कि आईआईटी में पढ़ाई सिर्फ शैक्षणिक उपलब्धि नहीं, बल्कि समग्र विकास का अवसर है। छात्रों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वे सभी यहा...