सिद्धार्थ, नवम्बर 13 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। सिद्धार्थ पब्लिक स्कूल करौंदा मसिना में 10 दिवसीय एनसीसी शिविर का उदघाटन हुआ। शिविर 20 नवंबर तक आयोजित है। इसमें विद्यालय के लगभग सात सौ कैडेट्स भाग ले रहे हैं। शिविर का उद्देश्य विद्यार्थियों में अनुशासन, देशभक्ति एवं चरित्र निर्माण की भावना को सशक्त बनाना है। विद्यालय की डायरेक्टर डॉ. सुशीला सिंह ने कहा कि एनसीसी का उद्देश्य केवल प्रशिक्षण तक सीमित नहीं है, बल्कि यह विद्यार्थियों में अनुशासन, नेतृत्व क्षमता, देशभक्ति और आत्मविश्वास की भावना का विकास करता है। चेयरमैन इं.ओपी सिंह ने कहा कि एनसीसी युवा पीढ़ी में अनुशासन, आत्मविश्वास और देशभक्ति की भावना जगाने का एक सशक्त माध्यम है। इस अवसर पर कैप्टन कमांडेंट कर्नल वेद प्रकाश पाटीवाल, एसके सिंह, उमेश कुमार, एएनओ अपर्णा पांडेय, मेजर सूबेदा...